रसियन नाच

जब मेरी पत्नी सो रही हो,

और जब बिटिया और उसकी आया सो रही हो ।

और जब सूर्य एक धुंध में चमकता सफेद गोला हो –

चमकते पेड़ों के ऊपर ।

जब मैं अपनी स्टडी में,

नाच रहा हूं – नग्न, बदसूरत

आईने के सामने,

सर के उपर अपनी शर्ट घुमाते हुए

हौले से गाते हुए –

मैं कितना तन्हा हूं,

मैं पैदाइशी तन्हा हूं

मैं तन्हा ही अच्छा हूं

जब मैं अपनी परछाई देख कर गुण गान कर रहा होता हूं –

मेरी बाहों, मेरे कंधों, मेरे नितंबों मेरे चेहरे और मेरे तन का ।

कौन कह सकता है के मैं

खुशकिस्मत जीनियस नहीं हूं अपने इस घर का ?

(विलियम कार्लोस विलियम्स की कविता से अनूदित)

Site Footer

Sliding Sidebar

About Me

About Me

I am Ajay Bhadoo. IAS Officer, serving as Joint Secretary to the President of India.

Social Profiles