त्रिदेव

ब्रह्मा विष्णु महेश
मन की ये तीन शक्ति
निज के ये तीन रूप
अंतर के ये सर्वेश ।

भीतर छुपे ब्रह्मा से ही प्रेरित हुए
नवविचार,नवसर्जन, नवयुग ।
फिर बीज को मैने विष्णु बनकर
बरगद की तरह पनपाया, फैलाया ।
अब पत्तों को झड़ना है,
जीवन धूप को ढलना है,
मुझको शंकर बनना है ।

ब्रह्मा विष्णु महेश
मन की ये तीन शक्ति
निज के ये तीन रूप
अंतर के ये सर्वेश ।।

Site Footer

Sliding Sidebar

About Me

About Me

I am Ajay Bhadoo. IAS Officer, serving as Joint Secretary to the President of India.

Social Profiles